लेनोवो मोबाइल ने नया मॉडल ए3900 पेश किया

लेनोवो मोबाइल ने नया मॉडल ए3900 पेश किया है. इसमें पांच इंच का डिस्प्ले है. इस फोन में 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम है. 1.2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी का रैम दिया गया है. मोबाइल में चार जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 9:03 PM

लेनोवो मोबाइल ने नया मॉडल ए3900 पेश किया है. इसमें पांच इंच का डिस्प्ले है. इस फोन में 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम है. 1.2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी का रैम दिया गया है. मोबाइल में चार जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. साथ ही पांच मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ है. दो मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. मोबाइल में 2300 एमएएच की बैटरी भी दी गयी है. कीमत5100 रुपयेडिस्प्ले5.00 इंचप्रोसेसर1.2 गीगाहर्ट्जरैम512 एमबीमेमोरीचार जीबीकैमरापांच मेगापिक्सल (मुख्य) दो मेगापिक्सलओएसएंड्रॉयड 4.4बैटरी2300 एमएएच

Next Article

Exit mobile version