नेतन्याहू ने कट्टरपंथी सरकार के लिए किया समझौता

यरुशलम. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कट्टरपंथी सरकार का गठन करने के लिए एक दक्षिणपंथी पार्टी के साथ आखिरी समय पर समझौता किया है, जो फिलीस्तीन के साथ शांति वार्ता मंे गतिरोध तोड़ने की किसी वैश्विक पहल को एक बड़ी चुनौती पेश करेगी. कट्टरपंथियों के रूप मंे पहचाने जानेवाली बयीत हयेहुदी (ज्यूविश होम) पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 9:03 PM

यरुशलम. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कट्टरपंथी सरकार का गठन करने के लिए एक दक्षिणपंथी पार्टी के साथ आखिरी समय पर समझौता किया है, जो फिलीस्तीन के साथ शांति वार्ता मंे गतिरोध तोड़ने की किसी वैश्विक पहल को एक बड़ी चुनौती पेश करेगी. कट्टरपंथियों के रूप मंे पहचाने जानेवाली बयीत हयेहुदी (ज्यूविश होम) पार्टी के साथ गंठबंधन वार्ता देर शाम तक चलती रही और मध्यरात्रि की समय सीमा से महज 90 मिनट पहले एक समझौते पर सहमति बनी. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 120 सदस्यीय संसद (नेसेट) में 61 सदस्यों के मामूली बहुमत सुनिश्चित करने के लिए बड़ी रियायत दी. नेतन्याहू ने कहा, 61 अच्छी संख्या है और 61 प्लस एक बेहतर संख्या है. उन्हांेने बताया, लेकिन यह 61 पर शुरूहुआ और हम शुरू हांेगे. हमारे सामने काफी काम है. ‘ज्यूविश होम’ के समर्थन के बदले में नेतन्याहू न्यायमंत्री के पद की मांग के आगे झुक गये. यह पद कैबिनेट से मंजूरी प्राप्त विधेयक की संसद में अभिपुष्टि के लिहाज से अहम होगा.

Next Article

Exit mobile version