अब चिप और पिन आधारित मिलेगा क्रेडिट कार्ड
मुंबई. रिजर्व बैंक ने बैंकांे को आगामी सितंबर से सिर्फ चिप या पिन आधारित डेबिट व क्रेडिट कार्ड जारी करने का निर्देश दिया है. यह कदम उपभोक्ताआंे को धोखाधड़ी से बचाने के लिए उठाया गया है. कुछ बैंकांे ने अब इएमवी चिप व पिन कार्ड जारी करने शुरू कर दिये हैं. लेकिन बड़ी संख्या मंे […]
मुंबई. रिजर्व बैंक ने बैंकांे को आगामी सितंबर से सिर्फ चिप या पिन आधारित डेबिट व क्रेडिट कार्ड जारी करने का निर्देश दिया है. यह कदम उपभोक्ताआंे को धोखाधड़ी से बचाने के लिए उठाया गया है. कुछ बैंकांे ने अब इएमवी चिप व पिन कार्ड जारी करने शुरू कर दिये हैं. लेकिन बड़ी संख्या मंे अभी भी ऐसे बैंक हैं, जो मैग्नेटिक पट्टी वाले कार्ड जारी कर रहे हैं. रिजर्व बैंक ने अधिसूचना मंे कहा गया है कि सुरक्षा और जोखिम के बचाव के उपायांे के तहत बैंकांे को सलाह दी जाती है कि वे एक सितंबर, 2015 से सभी नय कार्ड (डेबिट व क्रेडिट) घरेलू व अंतरराष्ट्रीय इएमवी चिप व पिनवाले जारी करें. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि मैग्नेटिक पट्टी वाले कार्डों से स्थानांतरण की योजना सभी अंशधारकांे के साथ विचार-विमर्श के बाद तैयार की जायेगी.