Advertisement
अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें
कल से शुरू होगी तीन बीमा योजनाएं, सीएस ने कहा मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उपायुक्तों को दिये निर्देश रांची: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की शुरुआत नौ मई को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. रांची में झारखंड […]
कल से शुरू होगी तीन बीमा योजनाएं, सीएस ने कहा
मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उपायुक्तों को दिये निर्देश
रांची: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की शुरुआत नौ मई को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. रांची में झारखंड के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इन तीनों योजनाओं का शुभांरभ करेंगे. श्री गौबा ने प्रोजेक्ट भवन में इन योजनाओं के तैयारी को लेकर उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की.
उन्होंने उपायुक्तों को अपने-अपने जिले में इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और लोगों को इससे होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी देने का निर्देश दिया. कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा जाये. कॉन्फ्रेंसिंग में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
इस योजना में लोग हर साल 12 रुपये में दो लाख रुपये तक का बीमा करा सकेंगे. यानी हर माह एक रुपये में लोग दो लाख रुपये की दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए बैंक में खाता होना जरूरी है. 18-70 वर्ष आयु तक के नागरिक इसमें शामिल हो सकते हैं.
इस योजना में न केवल दुर्घटना में मृत्यु पर दो लाख रुपये मिलेंगे, बल्कि पूर्ण रूप से विकलांग होने पर भी इसका लाभ मिलेगा. एक आंख या एक हाथ या एक पैर के नुकसान पर एक लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा. एक जून से योजना लागू होगी. इसके लिए बैंक में एक फार्म भर कर देना होगा. इसके बाद उनके खाते से राशि काट ली जायेगी. इस योजना में केवल एक ही बैंक खाते से योजना का लाभ मिलेगा.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
इस योजना में 330 रुपये के वार्षिक प्रीमियम से लोग दो लाख रुपये का जीवन बीमा करा सकेंगे. एलआइसी को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. दुर्घटना बीमा से इतर इस योजना में किसी भी तरह से मौत पर दो लाख रुपये का लाभ मृतक के परिजनों को मिलेगा.
इस योजना में 18 साल से 50 साल तक आयु के लोग शामिल हो सकते हैं. इसमें भी बैंक में फार्म भरना होगा. प्रीमियम की राशि सीधे खाते से काट ली जायेगी. यह योजना भी एक जून से शुरू होगी. यदि लोग दोनों योजना में शामिल होते हैं और दुर्घटना में पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसे दोनों योजना का लाभ मिलेगा. उसके परिजनों को चार लाख रुपये मिलेंगे.
अटल पेंशन योजना
इस योजना में लोग राशि जमा कर पेंशन प्राप्त कर सकेंगे. इसमें एक हजार रुपये से पांच हजार रुपये तक का निश्चित पेंशन मिलेगा. लोग अपनी आयु से 60 साल की आयु तक राशि जमा कर सकते हैं. पांच हजार रुपये की पेंशन के लिए लोग 210 रुपये मासिक जमा कर सकते हैं.
18 वर्ष की आयु के लोग यदि 42 साल तक 210 रुपये हर माह जमा कराते जायें, तो उन्हें या उनके जीवन साथी को पांच हजार रुपये की पेंशन व नामित व्यक्ति को 8.5 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा. इसी तरह यदि 40 साल की आयु का व्यक्ति इसमें शामिल होता है, तो उन्हें इस लाभ के लिए हर माह 1454 रुपये की राशि जमा करनी होगी.
रांची : प्रदेश भाजपा की ओर से चलाये गये सदस्यता अभियान में 44 लाख सदस्य बनाये जाने का दावा किया गया है. पार्टी की ओर से पिछले विधानसभा चुनाव में मिले मतों को ध्यान में रख कर सदस्यता अभियान का लक्ष्य 50 लाख तय किया गया था.
पार्टी को विधानसभा चुनाव में 43 लाख 34 हजार 728 मत मिले थे. भाजपा का दावा है कि उसके सदस्यों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो गयी है. सदस्यता अभियान 31 अप्रैल को समाप्त हुआ.
सूचना के अनुसार, बिहार झारखंड को मिला कर भाजपा ने 94 लाख से अधिक सदस्य बनाये हैं. मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र दोनों राज्यों का एक होने के कारण अभी झारखंड में बनाये गये सदस्यों की संख्या को अलग नहीं किया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार एक दो दिनों के अंदर केंद्रीय कार्यालय से झारखंड में बने सदस्यों की संख्या जारी कर दी जायेगी.
पिछली बार भाजपा सदस्यों की संख्या साढ़े छह लाख थी, जिसमें सात गुणा वृद्धि हुई है. पार्टी नेताओं का दावा है कि भाजपा निर्धारित लक्ष्य के करीब होगी. उधर देश में 10 करोड़ सदस्य बना कर भाजपा ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा किया है. इसको लेकर झारखंड में भी जश्न मनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement