19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू में ठेकेदारों ने अधिकारियों को बनाया बंधक

उपनिदेशक, एसडीओ, अभियंता एवं कर्मचारियों को छह घंटे तक रोके रखा ताला तुड़वाकर अधिकारी बाहर निकले जून माह में होगा भुगतान कांके/रांची : बीएयू के कार्य एवं संयत्र विभाग में गुरुवार को ठेकेदारों ने कार्य के एवज में भुगतान की मांग को लेकर विभाग के उपनिदेशक रास बिहारी प्रसाद सिंह, एसडीओ अनिल कुमार, कनीय अभियंता […]

उपनिदेशक, एसडीओ, अभियंता एवं कर्मचारियों को छह घंटे तक रोके रखा
ताला तुड़वाकर अधिकारी बाहर निकले
जून माह में होगा भुगतान
कांके/रांची : बीएयू के कार्य एवं संयत्र विभाग में गुरुवार को ठेकेदारों ने कार्य के एवज में भुगतान की मांग को लेकर विभाग के उपनिदेशक रास बिहारी प्रसाद सिंह, एसडीओ अनिल कुमार, कनीय अभियंता कृष्ण मुरारी,रत्नेश सिंह, जियाउद्दीन अंसारी, एसएन सिंह, केशियर कौशल उपाध्याय, इंद्रजीत कुमार को लगभग छह घंटे तक मेन गेट में ताला लगाकर बंधक बनाये रखा. ठेकेदारों ने सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक मेन गेट में ताला लगा कर धरना दिया.
इस दौरान नारेबाजी भी की. कुलपति डॉ जार्ज जॉन शाम साढ़े चार बजे दिल्ली से लौटे और अधिकारियों की बात सुन ठेकेदारों को वार्ता के लिए बुलाया. ठेकेदारों ने अपनी बातें रखीं और भुगतान विपत्र फाइल पर कारवाई कर शीघ्र भुगतान किये जाने का आग्रह किया. इसपर कुलपति ने जून के प्रथम सप्ताह तक भुगतान कर दिये जाने का आश्वासन दिया. दूसरी तरफ ठेकेदारों व कुलपति से वार्ता के दौरान कार्य एवं संयत्र विभाग के बंधक बनाये गये अधिकारियों ने पत्थर से ताला तुड़वाकर बाहर निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें