सरकारी हेलीकॉप्टरों से रासायनिक हमला
इदलिब के तीन गांवों पर गिराया क्लोरिन बम सैकड़ों लोगों को सांस लेने में हो रही कठिनाई एजेंसियां, बेरूतसीरियाई कार्यकर्ताओं और एक डॉक्टर ने उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में नये संदिग्ध रासायनिक हमलों की जानकारी दी है, जिनके शिकार बने सैकड़ों लोग सांस लेने में तकलीफ से पीडि़त हैं. पहले के एक रासायनिक हमले का […]
इदलिब के तीन गांवों पर गिराया क्लोरिन बम सैकड़ों लोगों को सांस लेने में हो रही कठिनाई एजेंसियां, बेरूतसीरियाई कार्यकर्ताओं और एक डॉक्टर ने उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में नये संदिग्ध रासायनिक हमलों की जानकारी दी है, जिनके शिकार बने सैकड़ों लोग सांस लेने में तकलीफ से पीडि़त हैं. पहले के एक रासायनिक हमले का इदलिब में शिकार बने लोगों का इलाज करने के बाद पिछले माह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के समक्ष बयान देनेवाले डॉक्टर मोहम्मद तेन्नारी ने कहा कि प्रांत में कम से कम तीन अलग-अलग हमले हुए हैं, जिनकी चपेट में लगभग 80 लोग आये हैं. तुर्की के साथ लगनेवाली सीमा के पास बातचीत में तेन्नारी ने कथित तौर पर हमलों का शिकार बने तीन गांवों के डॉक्टरों से मिली सूचनाएं साझा कीं. इन खबरों में कहा गया है कि सरकारी हेलीकॉप्टरों ने गुरुवार को जानोउदीह, कंसफराह और कफ्र बातेख नामक गांवों पर क्लोरीन युक्त बैरल बम गिराये. तेन्नारी सीरियन अमेरिकन मेडिकल सोसाइटी के समन्वयक हैं. इस सोसाइटी के स्वयंसेवी चिकित्साकर्मी सीरिया में पीडि़तों का इलाज कर रहे हैं और हमलों की जानकारी दे रहे हैं. निगरानी समूह सीरियन नेटवर्क फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी तीन विभिन्न हमलों की जानकारी दी है. समूह ने ट्विटर पर उन फील्ड अस्पतालों की तसवीरें साझा कीं, जहां पीडि़तों को ले जाया गया था. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले विद्रोही लड़ाकों ने प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया है. सरकार ने अपना नियंत्रण वापस स्थापित करने का संकल्प जताया है.