पृथ्वी के वायुमंडल में नष्ट हुआ बेकाबू रूसी यान
मास्को. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी का कहना है कि उसका बेकाबू हुआ अंतरिक्ष यान एम-27एम पृथ्वी के वातावरण में दोबारा प्रवेश करने के बाद जल गया है. प्रशांत क्षेत्र के ऊपर इस यान ने दोबारा पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश किया और इसके कुछ हिस्से समुद्र तल में गिर गये. ये मानवरहित कागार्ेशिप 28 अप्रैल को […]
मास्को. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी का कहना है कि उसका बेकाबू हुआ अंतरिक्ष यान एम-27एम पृथ्वी के वातावरण में दोबारा प्रवेश करने के बाद जल गया है. प्रशांत क्षेत्र के ऊपर इस यान ने दोबारा पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश किया और इसके कुछ हिस्से समुद्र तल में गिर गये. ये मानवरहित कागार्ेशिप 28 अप्रैल को कजाखस्तान से छोड़ा गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद ये नियंत्रण से बाहर हो गया. ये अंतरिक्ष यान एम-27एम तीन टन से ज्यादा सप्लाई लेकर अतंरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जा रहा था. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोसमोस के मुताबिक, बेकाबू एम-27एम यान स्थानीय समयानुसार सवेरे 5.04 बजे आठ मई, 2015 को गिरना शुुरू हुआ और प्रशांत महासागर के मध्य भाग के ऊपर उसने वायुमंडल में प्रवेश किया.