हुवांगहातू में हाथी ने किया घरों को क्षतिग्रस्त

नामकुम. नामकुम प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात जारी है. गुरुवार की शाम करीब छह बजे नामकुम के हुवांगहातु में जंगली हाथी ने लखींद्र सिंह बिंझिया व गणेश सिंह बिंझिया के घरों को नुकसान पहुंचाया. हाथी ने घर में रखे सामान को नष्ट कर दिया और धान-चावल खाकर खत्म कर दिया. लखींद्र सिंह बिंझिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:03 PM

नामकुम. नामकुम प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात जारी है. गुरुवार की शाम करीब छह बजे नामकुम के हुवांगहातु में जंगली हाथी ने लखींद्र सिंह बिंझिया व गणेश सिंह बिंझिया के घरों को नुकसान पहुंचाया. हाथी ने घर में रखे सामान को नष्ट कर दिया और धान-चावल खाकर खत्म कर दिया. लखींद्र सिंह बिंझिया ने बताया कि हाथी के हमले के बाद से पूरा परिवार सहमा है.

Next Article

Exit mobile version