17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक संध्या उल्लास का आयोजन 16 को

फोटो .. सुनील की …बंगाली युवा मंच की सांस्कृतिक संध्यासंवाददाता : रांचीबंगाली युवा मंच की ओर से 16 मई को सांस्कृतिक संध्या उल्लास का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन तपोवन मैदान निवारणपुर में किया जायेगा. यह जानकारी मंच के मार्गदर्शक सुप्रियो भट्टाचार्य ने यूनियन क्लब में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या […]

फोटो .. सुनील की …बंगाली युवा मंच की सांस्कृतिक संध्यासंवाददाता : रांचीबंगाली युवा मंच की ओर से 16 मई को सांस्कृतिक संध्या उल्लास का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन तपोवन मैदान निवारणपुर में किया जायेगा. यह जानकारी मंच के मार्गदर्शक सुप्रियो भट्टाचार्य ने यूनियन क्लब में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या उल्लास में बंगाल के प्रसिद्ध कलाकार बर्नाली चटर्जी एवं पीलू भट्टाचार्य द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. जो संध्या सात बजे से आरंभ होगी. मौके पर मेले का भी आयोजन किया जा रहा है. जहां बंगाली कला संस्कृति से जुड़े कई स्टॉल लगाये जा रहे हैं. स्टॉलों में बंगाली व्यंजन, साडि़यां, कुरता, आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़े उत्पाद उपलब्ध होंगे. मेले में स्टॉलों की बुकिंग जारी है. इच्छुक व्यक्ति स्टॉल की बुकिंग के लिए मंच सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं. मंच के अध्यक्ष सिद्धार्थ घोष ने बताया कि रांची बांग्ला संस्कृति का एक केंद्र भी है. इसलिए मंच की ओर से बंगाली सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति का प्रयास किया गया है. प्रेस वार्ता में यूनियन क्लब के सचिव एसपी मुखर्जी, बंगाली युवा मंच के सचिव सौरभ चक्रवर्ती, कनवेनर राजीव चक्रवर्ती, सलाहकार अभिजीत भट्टाचार्य व सदस्य रीता डे उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें