विश्व साक्षरता दिवस पर निकली रैली

रांचीः मौलाना आजाद कॉलेज में मो सईद को प्रभार देने पर उपजे विवाद को लेकर बैठक हुई. कॉलेज से संबंधित मसले पर विचार विर्मश के लिए रविवार को रांची के विभिन्न मुसलिम संगठनों की बैठक अंजुमन इस्लामिया सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता हाजी नबाब ने की. अंजुमन बचाओ तहरीक के सदस्यों ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 3:44 AM

रांचीः मौलाना आजाद कॉलेज में मो सईद को प्रभार देने पर उपजे विवाद को लेकर बैठक हुई. कॉलेज से संबंधित मसले पर विचार विर्मश के लिए रविवार को रांची के विभिन्न मुसलिम संगठनों की बैठक अंजुमन इस्लामिया सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता हाजी नबाब ने की. अंजुमन बचाओ तहरीक के सदस्यों ने कहा कि कॉलेज के संदर्भ में मो सईद का जो बयान आया है वह गलत है.

रांची विवि के कुलपति ने बिना जानकारी के सईद को कॉलेज का प्रभार दे दिया है जो गलत है. सदस्यों ने कहा कि अंजुमन के बाइलॉज में उल्लेख है कि जो मौलाना आजाद कॉलेज, अंजुमन इस्लामिया का भी अभिन्न अंग है. इस संदर्भ में कुलपति के पास दो लीगल ओपिनियन भी आये है.सदस्यों ने कहा कि इस संदर्भ में शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलकर उन्हें सभी बातों की जानकारी देगा.

इसके बाद भी यदि कोई कारवाई नहीं होती है तो तहरीक के सदस्य राज्यपाल से भी मिलेंगे. बैठक में कई अन्य निर्णय भी लिये गये. 21 सदस्यों की संयोजक मंडली भी बनायी गयी. सदस्यों ने कहा कि इस संदर्भ में जल्द ही शहर के बुद्धिजीवियों से संपर्क कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में हुसैन कासिम कच्छी,फैजी,शम्स कमर लड्डन,नईम,रमजान कुरैशी,अब्दुल क्यूम अंसारी,कमर शाह,जियारत अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version