नगड़ी में मंडा पूजा को लेकर कमेटी गठित
पिस्कानगड़ी . नगड़ी में मंडा पूजा को लेकर राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें इस वर्ष भी मंडा पूजा उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि 20 मई को जागरण एवं फुलखूंदी और 21 मई को झूलन का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए […]
पिस्कानगड़ी . नगड़ी में मंडा पूजा को लेकर राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें इस वर्ष भी मंडा पूजा उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि 20 मई को जागरण एवं फुलखूंदी और 21 मई को झूलन का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एक समिति बनायी गयी. समिति में केदारनाथ भगत, बालचंद साहू, कृष्णचंद्र केसरी, मधुसूदन साहू, केदार महतो, चूड़ामणि महतो, सीताराम केसरी, तपेश्वर केसरी, त्रिवेणीनाथ केसरी, बैजनाथ महली, रामबरण महतो को संरक्षक बनाया गया. समिति के अध्यक्ष दौलतराम केसरी, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक केसरी, प्रेमसागर महतो, अंतु भंडारी, उपेंद्रनाथ महतो, दीपक केसरी, महावीर महतो, दीपक केसरी, गिरधारी यादव, अरविंद केसरी, त्रिपुरारी महतो, परमानंद केसरी, हेमंत केसरी, अरुण कुमार प्रमाणिक को उपाध्यक्ष बनाया गया. प्रभात महतो को महामंत्री, चंपा उरांव, लक्ष्मीनाथ महतो, गणेश पहान, रघुवंश ठाकुर, रिंकु केसरी, राजकुमार केसरी, आनंद केसरी, अयोध्या महतो, पवन केसरी, बलराम साहू, तपोस महतो, दुर्गा उरांव, बिगलू केसरी को मंत्री, मनीष कुमार केसरी को कोषाध्यक्ष, पवन कुमार महतो को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कमलेश केसरी, केशव कुमार भगत, निशांत भगत, मनोज भगत, चंद्रशेखर शर्मा, अब्दुल गफ्फार प्रचार मंत्री होंगे. बैठक की अध्यक्षता दौलतराम केसरी ने की.