अनगड़ा में बनेगा 100 बेड वाला छात्रावास

फोटो : 1 शिलान्यास करते विधायकविधायक ने किया शिलान्याासअनगड़ा. विधायक रामकुमार पाहन ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अनगड़ा परिसर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत बननेवाले 100 बेड के बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया. मौके पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि सरकार बालिकाओं के शिक्षा को लेकर गंभीर है़ उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:03 PM

फोटो : 1 शिलान्यास करते विधायकविधायक ने किया शिलान्याासअनगड़ा. विधायक रामकुमार पाहन ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अनगड़ा परिसर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत बननेवाले 100 बेड के बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया. मौके पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि सरकार बालिकाओं के शिक्षा को लेकर गंभीर है़ उन्होंने बताया कि अनगड़ा के बेरवाड़ी में जल्द ही मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. मौके पर प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, बीडीओ रामबालक कुमार, ओमप्रकाश केजरीवाल, लोकनाथ पाहन, मनोज भट्टाचार्य, सुरेंद्र महतो, अजय महतो, नीलकंठ चौधरी, अघनु महतो, कुंदन महतो, वार्डन मारथा पूर्ति, बबीता महतो, जगेश्वर महतो, अगमलाल महतो व प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version