विशेष कैंप में सुधरवायें मतदाता सूची

रांची. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान के तहत मतदाता सूची के विवरणों को पूर्णतया शुद्ध करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके तहत वोटर के नाम और बाकी विवरणों का आधार संख्या के साथ मिलान किया जायेगा. इस विशेष अभियान को राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण कार्यक्रम नाम दिया गया है. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:03 PM

रांची. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान के तहत मतदाता सूची के विवरणों को पूर्णतया शुद्ध करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके तहत वोटर के नाम और बाकी विवरणों का आधार संख्या के साथ मिलान किया जायेगा. इस विशेष अभियान को राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण कार्यक्रम नाम दिया गया है. सभी मतदाता केंद्रों पर 10 मई, 14 जून, 12 जुलाई व नौ अगस्त को शिविर लगाये जायेंगे. जहां मतदाता को आधार कार्ड और उसकी फोटो कॉपी लानी होगी. जिन मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम, संबंधी का नाम, उम्र, लिंग व फोटो आदि में सुधार कराना है, उन्हें प्रपत्र आठ भरना होगा. वहीं एक से अधिक जगह पर आपका नाम है और उसे हटना चाह रहे हों तो इसके लिए प्रपत्र सात भरना होगा. प्रपत्र सात व आठ बीएलओ, बीडीओ अथवा एसडीओ के पास जमा करना होगा. सभी प्रपत्र मतदाताओं को नि:शुल्क उपलब्ध होंगे.

Next Article

Exit mobile version