बिजनेस में रेगुलेशन जरूरी

रांचीः लॉ विवि में ‘द रोल ऑफ रेगुलेटरी एजेंसी इन द डेवलपमेंट ऑफ बिजनेस लॉ इन इंडिया’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन रविवार को हो गया. अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस एसबी सिन्हा ने मौजूद थे. जस्टिस सिन्हा ने कहा कि देश में बिजनेस के क्षेत्र में वैश्वीकरणबढ़ा है. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 3:49 AM

रांचीः लॉ विवि में रोल ऑफ रेगुलेटरी एजेंसी इन डेवलपमेंट ऑफ बिजनेस लॉ इन इंडिया पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन रविवार को हो गया. अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस एसबी सिन्हा ने मौजूद थे.

जस्टिस सिन्हा ने कहा कि देश में बिजनेस के क्षेत्र में वैश्वीकरणबढ़ा है. ऐसे में रेगुलेटरी सिस्टम जरूरी है. बिजनेस में रेगुलेशन जरूरी है. उन्होंने कहा कि नियामक एजेंसियों को उद्योगों को सुविधा मुहैया करानी चाहिए.वक्ताओं ने रेगुलटरी एजेंसी के विभिन्न कार्यो के बारे में प्रकाश डाला.

सेमिनार के दौरान शोधार्थियों ने ट्राइ पर चार शोध पत्र प्रस्तुत किये. शोधार्थियों द्वारा पेश किये गये शोध पत्रों पर विस्तार से चर्चा की भी की गयी. सेमिनार में लॉ विवि के कुलपति प्रो एके कॉल ने कहा कि इस तरह के सेमिनार से विद्यार्थियों को काफी फायदा होता है.सेमिनार में प्रो टीपी मित्र समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. सेमिनार को सफल बनाने में डॉ राजेश, कृष्णा कुमार, एल दास, एके सेनगुप्ता सत्यप्रकाश की भूमिका सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version