मोंटेशरी लर्निंग स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आज
रांची : मोरहाबादी-चिरौंदी रोड स्थित मोंटेशरी लर्निंग स्कूल में शनिवार को 10 बजे से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जगरनाथ अस्पताल और एनजीओ निमित्त के सहयोग से इसका आयोजन होगा. 10 बजे से निबंधन होगा. इसमें नेत्र, दंत के साथ-साथ जेनरल फिजिशियन भी मौजूद रहेंगे.
रांची : मोरहाबादी-चिरौंदी रोड स्थित मोंटेशरी लर्निंग स्कूल में शनिवार को 10 बजे से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जगरनाथ अस्पताल और एनजीओ निमित्त के सहयोग से इसका आयोजन होगा. 10 बजे से निबंधन होगा. इसमें नेत्र, दंत के साथ-साथ जेनरल फिजिशियन भी मौजूद रहेंगे.