विधायक विदेश सिंह व अन्य को नोटिस जारी करने का निर्देश
सुनवाई के लिए याचिका स्वीकाररांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस पीपी भट्ट की अदालत में शुक्रवार को पांकी के विधायक विदेश सिंह के निर्वाचन को निरस्त करने को लेकर दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद प्रतिवादियों के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही याचिका सुनवाई […]
सुनवाई के लिए याचिका स्वीकाररांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस पीपी भट्ट की अदालत में शुक्रवार को पांकी के विधायक विदेश सिंह के निर्वाचन को निरस्त करने को लेकर दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद प्रतिवादियों के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अरविंद कुमार लाल ने पक्ष रखा. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने चुनाव याचिका दायर की है. उन्होंने मतदान व मतगणना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.