घूसखोरी का आरोपी पिंकू सिंह गिरफ्तार

हजारीबाग. निगरानी की टीम ने शुक्रवार को पिंकू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वर्ष 2011 में जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में पैसे लेकर लाइसेंस बनाने, गाड़ी का परमिट देने सहित रिश्वतखोरी के मामले में पिंकू कुमार सिंह आरोपी है. इस केस में फरार चल रहे अब्दुल कादिर ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:03 PM

हजारीबाग. निगरानी की टीम ने शुक्रवार को पिंकू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वर्ष 2011 में जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में पैसे लेकर लाइसेंस बनाने, गाड़ी का परमिट देने सहित रिश्वतखोरी के मामले में पिंकू कुमार सिंह आरोपी है. इस केस में फरार चल रहे अब्दुल कादिर ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. इसी केस में आरोपी रहे तत्कालीन डीटीओ रांची जेल में बंद है. इस केस में दर्जन भर से अधिक आरोपी बनाये गये हैं. डीटीओ सहित कई प्राइवेट व्यक्ति का नाम शामिल है, जो डीटीओ कार्यालय में कामकाज में सहयोग करते हैं. निगरानी के डीएसपी सुरेंद्र सलकर, इंस्पेक्टर कमालउद्दीन खान ने सदर थाना के सहयोग से पिंकू को डीटीओ कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया है. उसे रांची जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version