न्यूयार्क के कैब ड्राइवर को दोहरी हत्या के मामले में आजीवन कारावास

न्यू यॉर्क. न्यू यॉर्क के एक कैब चालक को दोहरे हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. आारोपी ने अपनी बेटी को उसकी मर्जी के बगैर शादी करने के लिए पाकिस्तान भेजा था, जहां से वह भाग गयी थी, जिससे नाखुश कैब चालक ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. अमेरिकी अभियोजकों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:03 PM

न्यू यॉर्क. न्यू यॉर्क के एक कैब चालक को दोहरे हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. आारोपी ने अपनी बेटी को उसकी मर्जी के बगैर शादी करने के लिए पाकिस्तान भेजा था, जहां से वह भाग गयी थी, जिससे नाखुश कैब चालक ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. अमेरिकी अभियोजकों ने बताया कि मोहम्मद चौधरी (62) को 2013 में अपने ब्रुकलिन स्थित घर से 13,000 किमी दूर अंजाम दिये गये दोहरे हत्याकांड में अपनी पूरी जिंदगी सलाखों के पिछे काटनी होगी. चौधरी को अमेरिकी न्यायाधीश द्वारा 9 दिन चली सुनवाई में विदेश में हत्या की साजिश रचने, धमकी देने और आव्रजन संबंधी फर्जीवाड़ा करने के मामले में दोषी ठहराया गया था. अमेरिकी अभियोजकों ने कहा कि चौधरी ने अपनी बेटी अमीना अजमल को उसकी इच्छा के विरुद्ध पाकिस्तान भेज वहा उसकी जबरन शादी करा दी. अमेरिका के विदेश मंत्रालय और अपने प्रेमी शुजात अब्बास की मदद से वह वापस अमेरिका भाग आयी थी जिसके चलते उसके पिता उससे नाराज थे. चौधरी और पाकिस्तान के गुजरात और पंजाब प्रंात में रह रहे उसके रिश्तेदारों ने अब्बास के घरवालों को लगातार धमकियां दी. 26 जनवरी को चौधरी के भाई और उसके रिश्तेदारों ने अब्बास के माता-पिता की गाडी पर गोलीबारी की. चौधरी ने उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी भी दी. अब्बास के बाकी घरवाले इस घटना के बाद अमेरिका भाग आये.

Next Article

Exit mobile version