21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके डैम से दो शव मिले

।।तीज का कपड़ा खरीदने चार बेटियों संग घर से निकली थी मां।। रांचीः कांके डैम से रविवार की सुबह दो बच्चियों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. दोनों बच्चियां पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मी नगर की रहनेवाली थीं. दोनों अपनी दो अन्य बहनों और मां के साथ शनिवार की शाम तीज का […]

।।तीज का कपड़ा खरीदने चार बेटियों संग घर से निकली थी मां।।

रांचीः कांके डैम से रविवार की सुबह दो बच्चियों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. दोनों बच्चियां पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मी नगर की रहनेवाली थीं. दोनों अपनी दो अन्य बहनों और मां के साथ शनिवार की शाम तीज का कपड़ा खरीदने बाजार निकली थीं. अब तक मां रीता देवी समेत दो बेटियों स्नेहा और अंजलि का पता नहीं चल पाया है. पुलिस संजय कुमार की पत्नी रीता देवी समेत उनकी दो बेटियां स्नेहा और अंजलि को खोजने में जुट गयी है. पुलिस ने मांबेटियों द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जतायी है. रात भर पत्नी और अपनी चार बच्चियों को खोजने के बाद रविवार को संजय कुमार ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी. बाद में उन्हें डैम से दो बच्चियों के शव मिलने की सूचना पुलिस ने दी. तसवीर भी दिखायी. संजय ने फोटो देख कर उनकी शिनाख्त की. इधर, पुलिस ने जुड़वा बहन रिद्धि सिद्धि (आठ वर्ष) के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

पिता ने की शवों की पहचान : जानकारी के अनुसार, संजय कुमार लक्ष्मी नगर में जगदीश चंद्र अधिकारी के घर में किराये में रहते हैं और एक दवा कंपनी में काम करते हैं. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. संजय के अनुसार, शनिवार को रीता देवी तीज का कपड़ा खरीदने की बात कह चारों बेटियों के साथ घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी. संजय रविवार की दोपहर जब पंडरा ओपी में लापता का सनहा दर्ज कराने पहुंचे, तब उन्हें डैम से दो बच्चियों के शव मिलने की जानकारी दी गयी. वहां दोनों की तसवीर भी दिखायी गयी. तसवीर उनकी दोनों बेटियों की ही थी.

मां दो बेटियों का अब तक पता नहीं

वेतन कम, आर्थिक तंगी थी

संजय कुमार मूल रूप से पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटकी कोपा के रहनेवाले हैं. उनके पिता सुरेश सिंह बीमारी हैं. पिता की इलाज के लिए संजय ने कुछ रुपये दिये थे. इसे लेकर पत्नी से उनका विवाद हुआ था. संजय के अनुसार साढ़े आठ हजार रुपये मासिक वेतन मिलने के कारण वह परिवार का परवरिश ठीक से नहीं कर पा रहे थे. इस कारण हमेशा विवाद होता था. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि आर्थिक तंगी के कारण ही मांबेटियों ने यह कदम उठाया है.

डैम किनारे मिली चार जोड़ियां चप्पल

पुलिस के अनुसार, दो बच्चियों के शव मिले हैं, जबकि डैम किनारे चार जोड़ियां चप्पल मिली हैं. आशंका जतायी जा रही है कि मां रीता देवी अन्य दोनों बेटियों ने भी आत्महत्या की होगी. रविवार को कांके डैम में गोताखोरों को लगाया गया, पर कुछ पता नहीं चला. सोमवार को फिर गोताखोरों को लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें