ओके…सड़क हादसे में भाई, बहन घायल

फोटो (1) घायल जितेंद्र दांगीइटखोरी. हजारीबाग रोड में खरौंधा मोड़ के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक चालक जितेंद्र कुमार दांगी तथा उसकी छोटी पहन पिंकी कुमारी (ग्राम बाराडीह, मयूरहंड निवासी) घायल हो गये. जितेंद्र कुमार दांगी की हालत गंभीर थी. उसे तत्काल रांची रेफर कर दिया गया. घायल पिंकी कुमारी इटखोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:03 PM

फोटो (1) घायल जितेंद्र दांगीइटखोरी. हजारीबाग रोड में खरौंधा मोड़ के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक चालक जितेंद्र कुमार दांगी तथा उसकी छोटी पहन पिंकी कुमारी (ग्राम बाराडीह, मयूरहंड निवासी) घायल हो गये. जितेंद्र कुमार दांगी की हालत गंभीर थी. उसे तत्काल रांची रेफर कर दिया गया. घायल पिंकी कुमारी इटखोरी कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कक्षा आठ की छात्रा है. घटना शुक्रवार सुबह आठ बजे की है. जितेंद्र दांगी अपनी बहन पिंकी को कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंचाने आ रहा था तभी ट्रक ने टक्कर मार दी. मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम रसूल ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया. छात्रा पिंकी की हालत स्थिर है. दूसरी घटना भद्रकाली मंदिर मार्ग में घटी. बाइक से गिरने पर फुलांग निवासी मिथलेश यादव की पत्नी सुनीता देवी घायल हो गयी. उसका इलाज सीएचसी में किया ाया. उसके सिर में चोट लगी है. उसे रेफर किया गया. वह लोगों को पहचान नहीं पा रही थी.गरमी चढ़ी, बेचैनी बढ़ीइटखोरी. शुक्रवार को उमस भरी गरमी से लोग परेशान रहे. गरमी से लोग बेचैनी महसूस करते रहे. पंखा व कूलर भी बेकार साबित हो रह था. पक्का मकान भी तप रहा था. शीतल पेय की मांग२ बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version