डॉ जे भगत होंगे केसीबी कॉलेज बेड़ो के प्राचार्य
रांची. केसीबी कॉलेज बेड़ो के प्रभारी प्राचार्य डॉ जे भगत होंगे. डॉ भगत वर्तमान में रांची विवि मुख्यालय में डेवलपमेंट ऑफिसर हैं. विवि प्रशासन ने डॉ भगत को पहले रांची कॉलेज दर्शनशास्त्र विभाग में स्थानांतरण किया है. इसके बाद उन्हें स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग स्थानांतरित किया जायेगा. स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र से फिर उन्हें केसीबी कॉलेज बेड़ो भेजा […]
रांची. केसीबी कॉलेज बेड़ो के प्रभारी प्राचार्य डॉ जे भगत होंगे. डॉ भगत वर्तमान में रांची विवि मुख्यालय में डेवलपमेंट ऑफिसर हैं. विवि प्रशासन ने डॉ भगत को पहले रांची कॉलेज दर्शनशास्त्र विभाग में स्थानांतरण किया है. इसके बाद उन्हें स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग स्थानांतरित किया जायेगा. स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र से फिर उन्हें केसीबी कॉलेज बेड़ो भेजा जा रहा है. स्नातकोत्तर जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के डॉ हरि उरांव को रांची विवि का डेवलपमेंट ऑफिसर बनाया गया है. डॉ उरांव विभाग के अलावा डेवलपमेंट ऑफिसर का भी कार्य देखेंगे. कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इधर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने केसीबी कॉलेज बेड़ो के प्रभारी प्राचार्य डॉ गोने उरांव को हटाने के लिए विवि मुख्यालय में हंगामा किया. इस बाबत कुलपति से भी मुलाकात की.