खतियानी परिवार की खुली बहस आज
हजारीबाग. झारखंड में स्थानीय नीति को लेकर खतियानी परिवार की ओर से आयोजित खुली बहस जन विकास केंद्र में नौ मई को सुबह 10 बजे होगी. इस खुली बहस में सभी मूलवासी खतियानी आदिवासी समाज से जुड़े सामाजिक व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया है. बहस में स्थानीय नीति […]
हजारीबाग. झारखंड में स्थानीय नीति को लेकर खतियानी परिवार की ओर से आयोजित खुली बहस जन विकास केंद्र में नौ मई को सुबह 10 बजे होगी. इस खुली बहस में सभी मूलवासी खतियानी आदिवासी समाज से जुड़े सामाजिक व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया है. बहस में स्थानीय नीति कैसी हो इस पर अपने विचार रखने के लिए खतियानी परिवार घूम-घूम कर जिले भर में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहाी है.