बरही अस्पताल का जायजा लिया

बरही. बरही विधायक मनोज कुमार यादव शुुक्रवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे़ उन्होंने अस्पताल में घूम-घूम कर देखा व चिकित्सीय व्यवस्था के संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक सह चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह से पूछताछ की. डॉ सिंह ने बताया कि अस्पताल में व्यवस्था संबंधित काफी कमियां है़ इस स्तरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:03 PM

बरही. बरही विधायक मनोज कुमार यादव शुुक्रवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे़ उन्होंने अस्पताल में घूम-घूम कर देखा व चिकित्सीय व्यवस्था के संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक सह चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह से पूछताछ की. डॉ सिंह ने बताया कि अस्पताल में व्यवस्था संबंधित काफी कमियां है़ इस स्तरीय अनुमंडल अस्पताल में कम से कम 12 डॉक्टर, तीन ड्रेसर, तीन फर्मासिस्ट, 10 एएनएम पदस्थापित होना चाहिए़ लेकिन पद के अनुरूप चिकित्सा कर्मियों की पोस्टिंग नहीं की गयी है़ इस समय अस्पताल में मात्र दो डॉक्टर, एक फर्मासिस्ट ही कार्यरत है़ं अस्पताल में पदस्थिापित डॉ भावना को कोडरमा अस्पताल में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है़ एक भी ड्रेसर नहीं है़ इसके अलावे दरबान, सफाई कर्मी व एंबुलेंस चालक की भी आवश्यकता है़ स्वास्थ्य मंत्री से बात करने का आश्वासन : विधायक ने समस्याओं का जायजा लेने के बाद चिकित्सा प्रभारी को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में पद के अनुरूप डॉक्टर व चिकित्सा कर्मियों की पोस्िंटग का प्रयास करेंगे. विधायक ने मौके पर मोबाइल से हजारीबाग के सिविल सर्जन से भी बात की इस दौरान कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर, सुरेंद्र रजक, इकबाल रजा सहित कई कार्यकर्ता साथ थे़

Next Article

Exit mobile version