मतदाता पहचान पत्र में होगा सुधार….ओके
बुंडू. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर 10 मई को कैंप लगा कर मतदाता सूची में आधार कार्ड से जोड़ने, मतदाता सूची से नाम हटाने, नाम संशोधन समेत गलतियों में सुधार किया जायेगा. उक्त जानकारी बुंडू एसडीएम संदीप सिंह ने दी. एसडीएम ने बताया तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू, तमाड़ व अड़की प्रखंड के […]
बुंडू. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर 10 मई को कैंप लगा कर मतदाता सूची में आधार कार्ड से जोड़ने, मतदाता सूची से नाम हटाने, नाम संशोधन समेत गलतियों में सुधार किया जायेगा. उक्त जानकारी बुंडू एसडीएम संदीप सिंह ने दी. एसडीएम ने बताया तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू, तमाड़ व अड़की प्रखंड के सभी बूथों में कैंप लगेगा. प्रत्येक बूथ में लगनेवाले उक्त कैंप में बीएलओ सुबह से शाम तक उपस्थित रहेंगे.