ग्रामीणों को दी गयी आजीविका परियोजना की जानकारी…ओके
फोटो तमाड़. झारखंड आदिवासी सशक्तीकरण एवं आजीविका परियोजना के तहत महिला जागृति समिति द्वारा दिउड़ी गांव शुक्रवार को ग्रामीणों की सभा हुई. मौके पर समिति के को-ऑर्डिनेटर रामलगन साहू व रंजीत कुमार ने बताया कि योजनाओं का चयन व संचालन ग्रामसभा द्वारा किया जायेगा. योजना की लागत राशि सीधे ग्रामसभा के खाते में आयेगी. ग्रामसभा […]
फोटो तमाड़. झारखंड आदिवासी सशक्तीकरण एवं आजीविका परियोजना के तहत महिला जागृति समिति द्वारा दिउड़ी गांव शुक्रवार को ग्रामीणों की सभा हुई. मौके पर समिति के को-ऑर्डिनेटर रामलगन साहू व रंजीत कुमार ने बताया कि योजनाओं का चयन व संचालन ग्रामसभा द्वारा किया जायेगा. योजना की लागत राशि सीधे ग्रामसभा के खाते में आयेगी. ग्रामसभा के सदस्य उक्त राशि को अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सकते हैं. सभा में कमला देवी, उर्मिला देवी, विनोती देवी, कर्ण महतो, मनोज स्वांसी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.