ओके…वृद्धावस्था पेंशन के लिए परेशान हैं हरिचरण
फोटो: हरिचरणहैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड के सोनपुरवा गांव निवासी 65 वर्षीय हरिचरण पासवान वृद्घापेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. परंतु आज तक उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिला. जनधन योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक की हुसैनाबाद शाखा में हरिचरण ने अपना खाता भी खुलवाया. लेकिन उन्हें अभी तक पास बुक नहीं […]
फोटो: हरिचरणहैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड के सोनपुरवा गांव निवासी 65 वर्षीय हरिचरण पासवान वृद्घापेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. परंतु आज तक उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिला. जनधन योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक की हुसैनाबाद शाखा में हरिचरण ने अपना खाता भी खुलवाया. लेकिन उन्हें अभी तक पास बुक नहीं मिला. हरिचरण का कहना है कि उन्होंने कई बार बैंक का चक्कर लगाया, फिर भी उन्हें पासबुक नहीं दिया गया. उनका खाता नंबर 33987623100 है.