संवाददाता, रांचीएक्वा वर्ल्ड एवं दीपांजलि ग्रुप की ओर से समर हॉली-डे डांस शृंखला का आयोजन 10 मई से किया जा रहा है. 10 मई से 21 जून तक प्रत्येक रविवार को डांस एवं मनोरंजन की थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम शाम छह बजे आयोजित किये जायेंगे. 10 मई को मदर्स डे पर बेस्ट मदर प्रतियोगिता होगी, जिसमें मां थीम पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 17 मई को क्लासिक संडे में पुराने गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता होगी. 24 मई को रेट्रो संडे में 60 के दशक की मधुर गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता होगी. 31 मई को क्रिएटिव संडे में फॉक डांस होगा. सात जून को बॉलीवुड संडे में पसंदीदा गीत पर नृत्य एवं डांस प्रतियोगिता होगी. 14 जून को रॉक ऑन में नये फिल्मी गीतों पर डांस प्रतियोगिता एवं 21 जून को फादर्स डे एवं ग्रांड फिनाले में बेस्ट फादर प्रतियोगिता का आयोजन होगा. कार्यक्रम के प्रायोजक मोनार्क ट्रेडिंग हैं. प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजन में प्रतुल शाहदेव, श्याम, सत्यावन, अहसन अली, सत्य प्रकाश, विशाल, रिंकू, राजेंद्र प्रसाद शामिल हैं. संचालन दीपांजलि गु्रप के विपुल नायक एवं फेमस फाइव ग्रुप के अरुण, धीरज, सुमित, संतोष राजेश द्वारा किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क है. यह जानकारी एक्वा वर्ल्ड के प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने दी.
BREAKING NEWS
एक्वा वर्ल्ड में समर हॉलिडे डांस कल से
संवाददाता, रांचीएक्वा वर्ल्ड एवं दीपांजलि ग्रुप की ओर से समर हॉली-डे डांस शृंखला का आयोजन 10 मई से किया जा रहा है. 10 मई से 21 जून तक प्रत्येक रविवार को डांस एवं मनोरंजन की थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम शाम छह बजे आयोजित किये जायेंगे. 10 मई को मदर्स डे पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement