छह नये एम्स के निर्माण में देरी
नयी दिल्ली. देश के विभिन्न हिस्सों में छह नये एम्स के निर्माण में संशोधित लागत अनुमानों और स्थानीय निकायों की मंजूरी प्राप्त करने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर देरी हो रही है. केंद्र सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी देने के साथ ही इन रिपोर्टों से इनकार किया कि छह नये एम्स के लिए शुरू […]
नयी दिल्ली. देश के विभिन्न हिस्सों में छह नये एम्स के निर्माण में संशोधित लागत अनुमानों और स्थानीय निकायों की मंजूरी प्राप्त करने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर देरी हो रही है. केंद्र सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी देने के साथ ही इन रिपोर्टों से इनकार किया कि छह नये एम्स के लिए शुरू की गयी निर्माण गतिविधियों में लागत भारी पैमाने पर बढ़ गयी है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के प्रथम चरण के तहत पहले से मंजूरीशुदा छह नये एम्स के निर्माण में देरी मुख्य रूप से डीपीआर कंसल्टेंट द्वारा डिजाइन को भेजे जाने में देरी आदि कारणों से हुई है. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इन एम्स के लिए खरीदे गये करोडों रुपये के उपकरण बेकार पड़े हैं. उन्होंने कहा कि उपकरणों को जरूरतों के अनुसार खरीदा गया है और इनका इस्तेमाल किया जा रहा है.