तीन पुलिसकर्मी बरखास्त
– कैदी को रेड लाइट एरिया में ले जाने का मामलाकोडरमा. पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने शुक्रवार देर रात एक आदेश जारी कर कैदी को रेड लाइट एरिया ले जाने के आरोपों में घिरे तीनों पुलिसकर्मियों को बरखास्त कर दिया है. बरखास्त किये गये पुलिसकर्मियों में अमानत खां, संतोष कुमार व संजय सिन्हा शामिल हैं. […]
– कैदी को रेड लाइट एरिया में ले जाने का मामलाकोडरमा. पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने शुक्रवार देर रात एक आदेश जारी कर कैदी को रेड लाइट एरिया ले जाने के आरोपों में घिरे तीनों पुलिसकर्मियों को बरखास्त कर दिया है. बरखास्त किये गये पुलिसकर्मियों में अमानत खां, संतोष कुमार व संजय सिन्हा शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बीते माह कोडरमा जेल में हत्या के मामले में बंद सजायाफ्ता कैदी बैजू यादव को इलाज के नाम पर रिम्स ले जाया गया था. लौटने के क्रम में पुलिसकर्मी उसे वापस जेल न ले जाकर आसनसोल के पास नियामतपुर रेड लाइट एरिया में ले गये थे. मामले का खुलासा तब हुआ था, जब कैदी अकेले जेल पहुंच गया था और साथ में गये पुलिसकर्मियों को नियामतपुर पुलिस ने हिरासत में लिया था. मामले की जानकारी झारखंड के डीजीपी को मिलने पर उन्होंने तत्काल सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया था. इसके बाद इनकी बरखास्तगी को लेकर कार्रवाई शुरू हो गयी थी. पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे थे सवालहत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी बैजू यादव को रिम्स इलाज के लिए ले जाने व बाद में रेड लाइट एरिया में पहुंच जाने की बात सामने आने पर पुलिस की भारी किरकिरी हुई थी. इसके बाद अगले ही दिन हवलदार अमानत खान के बयान पर कोडरमा थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था. इसमें पुलिस ने अपना बचाव करते हुए कैदी बैजू यादव व उसके अन्य साथियों पर कोल्ड ड्रिंक पिला कर बेहोश कर देने व रेडलाइट एरिया में ले जाने का आरोप लगाया था.२