एडीजी अनिल पाल्टा ने निगरानी के अफसरों को दी ट्रेनिंग
रांची: निगरानी ब्यूरो में दर्ज केस और जांच का अनुसंधान कैसे पूरा किया जाये, इसे लेकर एडीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण अनिल पाल्टा ने शुक्रवार को निगरानी के सभी अफसरों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम 2.30 बजे से लेकर चार बजे तक चला. कार्यक्रम में निगरानी के एसपी, एएसपी, सभी डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस […]
रांची: निगरानी ब्यूरो में दर्ज केस और जांच का अनुसंधान कैसे पूरा किया जाये, इसे लेकर एडीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण अनिल पाल्टा ने शुक्रवार को निगरानी के सभी अफसरों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम 2.30 बजे से लेकर चार बजे तक चला. कार्यक्रम में निगरानी के एसपी, एएसपी, सभी डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसर शामिल थे. प्रशिक्षण के दौरान निगरानी आइजी मुरारी लाल मीणा भी उपस्थित थे. निगरानी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान एडीजी ने बताया कि किसी भी जांच को शुरू करने से पहले उसमें तथ्यों को देखना चाहिए. पहले से यह मान कर नहीं चलना चाहिए कि जो आरोप लगाये गये, वह सही ही हो. इसके साथ ही एडीजी ने अनुसंधान और जांच से संबंधित बिंदुओं पर निगरानी को अफसरों जानकारी दी.