शिया मसजिदों पर हमले में 22 नमाजियों की मौत
बगदाद. उग्रवादियों ने उत्तर-पश्चिम इराक में शिया मसजिदों पर अनेक फिदाइन हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 22 नमाजियों की मौत हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलाद रुज में अल-जहरा मसजिद पर उस वक्त आत्मघाती कार बम हमला किया गया जब नमाजी जुमे की नमाज का खुत्बा सुनने […]
बगदाद. उग्रवादियों ने उत्तर-पश्चिम इराक में शिया मसजिदों पर अनेक फिदाइन हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 22 नमाजियों की मौत हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलाद रुज में अल-जहरा मसजिद पर उस वक्त आत्मघाती कार बम हमला किया गया जब नमाजी जुमे की नमाज का खुत्बा सुनने के बाद मसजिद से निकल रहे थे. इस हमले के बाद जब वहां लोगों का हुजूम जमा हुआ तो एक और फिदाइन हमला हुआ. दोनों हमलों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी और 41 अन्य लोग घायल हो गये. तीसरा हमला कनान शहर में हुआ. जुमे की नमाज के बाद इमाम हुसैन शिया मसजिद से नमाजी निकल रहे थे, तभी एक आत्मघाती हमलावर ने नमाजियों की भीड़ पर अपनी कार चढ़ा दी. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि कम से कम 18 लोग घायल हो गये.