विकास पर अश्लील फब्तियां कसने व अपहरण करने का आरोप लगाया
जमशेदपुर. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी विनोद सिन्हा के भाई विकास सिन्हा के अपहरण के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है. विकास सिन्हा ने काले रंग की एक्सयूवी (जेएच-05-एटी-2777) पर सवार युवकों के खिलाफ जहां अपहरण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की है. वहीं दूसरी तरफ व्यवसायी […]
जमशेदपुर. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी विनोद सिन्हा के भाई विकास सिन्हा के अपहरण के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है. विकास सिन्हा ने काले रंग की एक्सयूवी (जेएच-05-एटी-2777) पर सवार युवकों के खिलाफ जहां अपहरण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की है. वहीं दूसरी तरफ व्यवसायी सह आदित्यपुर निवासी जयंत विक्रम सिंह ने बिष्टुपुर थाना को शुक्रवार की देर रात लिखित आवेदन देकर विकास सिन्हा पर महिलाओं को अश्लील फब्तियां कसने, मारपीट करने और पिस्टल सटाकर अपहरण करने का आरोप आरोप लगाया है. मामले को लेकर दिनभर बिष्टुपुर थाना में राजनीति होती रही. शाम में विकास सिन्हा के पक्ष में कांग्रेस नेत्री उषा सिंह समेत कई लोग पहुंचे थे. वहीं जयंत विक्रम सिंह की तरफ से थाना में भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह समेत कई नेता देर रात तक थाना में जमे हुए थे.