25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार और कॉरपोरेट के टीमवर्क से होगा विकास

सीएसआर काउंसिल की गवर्निग बॉडी की बैठक में बोले सीएम रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार, कॉरपोरेट, निजी उद्यम, लोकउपक्रम और आम लोगों के टीमवर्क से झारखंड का नवनिर्माण होगा. सरकार, कॉरपोरेट, लोकउपक्रम एवं जनता के साथ मिल कर काम करने से प्रदेश उन्नत एवं विकसित बनेगा. श्री दास झारखंड सीएसआर […]

सीएसआर काउंसिल की गवर्निग बॉडी की बैठक में बोले सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार, कॉरपोरेट, निजी उद्यम, लोकउपक्रम और आम लोगों के टीमवर्क से झारखंड का नवनिर्माण होगा. सरकार, कॉरपोरेट, लोकउपक्रम एवं जनता के साथ मिल कर काम करने से प्रदेश उन्नत एवं विकसित बनेगा.
श्री दास झारखंड सीएसआर काउंसिल की गवर्निग बॉडी की पहली बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट एवं लोकउपक्रम सीएसआर के तहत कई काम करते हैं, लेकिन उनका परिणाम स्पष्ट नहीं आ पाता है. सीएसआर काउंसिल के गठन का उद्देश्य सभी के सहयोग से झारखंड को स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुखी बनाना है. औद्योगिक क्षेत्र के आस-पास के विकास की जिम्मेवारी संबंधित औद्योगिक इकाइयों की बनती है. काउंसिल के गठन के पीछे उद्योग से गरीब जनता का आर्थिक स्तर सुधारने की सोच है.
मुख्यमंत्री ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से उनकी कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी ली. कहा कि सरकार जल्द ही हाईवे पेट्रोलिंग शुरू करने जा रही है, जिसमें कंपनियों के सहयोग से जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न की जा सकती है. उन्होंने कंपनियों से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग देने की अपील भी की.
बैठक में उपस्थित मुख्य सचिव श्री राजीव गौबा ने कहा कि सीएसआर काउंसिल का गठन सीएसआर के तहत किये जाने वाले कार्यो को नया आयाम देने और व्यापक बनाने के उद्देश्य से किया गया है. कंपनियां एक मिशन के तौर पर योजनाबद्ध तरीके से सीएसआर के तहत काम करे, तो जनता को अधिकतम लाभ दिया जा सकता है.
श्री गौबा ने कहा कि झारखंड में निवेश की काफी संभावनाएं हैं. राज्य में उद्योगों के लिए माहौल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रक्रियाओं को सरल बनाया जा रहा है. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, ग्रामीण विकास सचिव एनएन सिन्हा, स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, उद्योग सचिव हिमानी पांडेय, श्रम सचिव राहुल शर्मा, शिक्षा सचिव आराधना पटनायक के अलावा विभिन्न उद्योगों और लोक उपक्रमों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
मेक इन इंडिया को पूरा करने के लिए राज्य का विकास जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के संकल्प को पूरा करने के लिए झारखंड का विकास जरूरी है. सरकार राज्य में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास की दिशा में प्राथमिकता के आधार औद्योगिक इकाइयों से काम कराना चाहती है. कॉरपोरेट व लोक उपक्रम सीएसआर के तहत खर्च की जाने वाली राशि का सदुपयोग करे.
क्षेत्र विशेष का चयन करते हुए क्रमबद्ध तरीके से पूरे राज्य के विकास में सहभागी बने. उन्होंने सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए सुनियोजित तरीके से समयबद्ध कार्य करने की सलाह दी. कहा कि राज्य की महिलाओं एवं युवाओं को हुनर देकर विकसित एवं आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है.
राज्य में कई आइटीआइ भवन बन कर तैयार हैं. उनके संचालन में कॉरपोरेट जगत का सहयोग राज्य के लिए हितकारी होगा. विद्यालयों को गोद लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा में सहयोग देकर सरकार की मदद कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें