इग्नू में नामांकन शुरू
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2015 निर्धारित 200 रुपये में फॉर्म उपलब्ध रांची : इग्नू के जुलाई 2015 सत्र में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. दो वर्षीय स्नातकोत्तर हिंदी, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, ग्रामीण विकास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, सोशल वर्क, एमसीए, […]
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2015 निर्धारित
200 रुपये में फॉर्म उपलब्ध
रांची : इग्नू के जुलाई 2015 सत्र में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. दो वर्षीय स्नातकोत्तर हिंदी, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, ग्रामीण विकास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, सोशल वर्क, एमसीए, एमकॉम व टूरिज्म मैनेजमेंट में नामांकन लिया जायेगा. वहीं स्नातक कला, विज्ञान, टूरिज्म, सोशल वर्क, बीसीए, बीकॉम, लाइब्रेरी साइंस में नामांकन के लिए भी आवेदन मांगे गये हैं.
पीजी डिप्लोमा तथा डिप्लोमा एक वर्षीय कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, एड्स जागरूकता, प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण, पर्यावरण, सृजनात्मक लेखन आदि कार्यक्रम में भी नामांकन लिये जा रहे हैं. सर्टिफिकेट कार्यक्रम छह माह के जागरूकता संबंधी तथा न्यूनतम कुशलता निर्माण कार्यक्रम है.
इनमें इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, पोषण व आहार, शिशु स्वास्थ्य, परामर्श व निर्देशन आदि कार्यक्रम भी उपलब्ध हैं.नामांकन फॉर्म व स्टूडेंट हैंडबुक सभी क्षेत्रीय कार्यालय व अध्ययन केंद्र पर 200 रुपये में उपलब्ध है. नामांकन की अंतिम तिथि 17 अगस्त व विलंब शुल्क 200 रुपये के साथ 31 अगस्त तक है. वहीं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तिथि 15 जून तथा विलंब शुल्क के साथ 30 जून 2015 निर्धारित है. यह जानकारी क्षेत्रीय निदेशक डॉ शिवा कुमार ने दी.