50 दिन में मात्र 60 घंटे ही बिजली का उत्पादन

डैम का मौजूदा जलस्तर 1924.00 फीट आरएल सिकिदिरी. एक ओर जहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोग बिजली संकट से जूझते रहते हैं, वहीं पानी रहने के बाद भी जरूरत के अनुसार सिकिदिरी परियोजना से बिजली उत्पादन नहीं किया जाता है. इसका अंदाजा 17 मार्च से छह मई तक परियोजना से किये गये बिजली उत्पादन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:17 AM
डैम का मौजूदा जलस्तर 1924.00 फीट आरएल
सिकिदिरी. एक ओर जहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोग बिजली संकट से जूझते रहते हैं, वहीं पानी रहने के बाद भी जरूरत के अनुसार सिकिदिरी परियोजना से बिजली उत्पादन नहीं किया जाता है. इसका अंदाजा 17 मार्च से छह मई तक परियोजना से किये गये बिजली उत्पादन को देख कर किया जा सकता है.
प्राप्त आंकड़े के अनुसार, इस वर्ष 17 मार्च से छह मई तक मात्र 60 घंटे ही बिजली का उत्पादन किया गया, जबकि गेतलसूद डैम में पर्याप्त पानी है. वर्तमान में डैम का जलस्तर 1924़ 00 फीट आरएल है. जानकार बताते हैं कि 1918.00 आरएल तक बिजली उत्पादन किया जा सकता है. अर्थात बिजली के लिए छह फीट पानी डैम में उपलब्ध है. इसके बाद भी सिकिदिरी से कम बिजली उत्पादन करना समझ के परे है.
अन्य वर्षो की अपेक्षा गेतलसूद डैम में अभी 12 फीट पानी अधिक है, क्योंकि मई माह में जल स्तर 1912 फीट के आसपास रहता है. इस संबंध में परियोजना प्रबंधक बसीर अंसारी ने बताया कि 17 मार्च को पानी मिलने के बाद एसएलडीसी से जब-जब चलाने की अनुमति मिली, तब-तब दोनों यूनिटों को चला कर बिजली उत्पादन किया गया.

Next Article

Exit mobile version