विधानसभा कमेटी ने मांगा एसटी और एससी की प्रोन्नति का ब्योरा

रांची : एसटी-एससी कोटी के कर्मियों को दी जाने वाली प्रोन्नति का ब्योरा विधानसभा की विशेष कमेटी ने मांगा है. पिछले बजट सत्र में विपक्ष के विधायक स्टीफन मरांडी के प्रश्न पर विशेष समिति का गठन किया गया है. विधानसभा की विशेष समिति की शुक्रवार को बैठक हुई. विशेष सदस्य के रूप में मौजूद कार्मिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:30 AM
रांची : एसटी-एससी कोटी के कर्मियों को दी जाने वाली प्रोन्नति का ब्योरा विधानसभा की विशेष कमेटी ने मांगा है. पिछले बजट सत्र में विपक्ष के विधायक स्टीफन मरांडी के प्रश्न पर विशेष समिति का गठन किया गया है. विधानसभा की विशेष समिति की शुक्रवार को बैठक हुई.
विशेष सदस्य के रूप में मौजूद कार्मिक सचिव एसके सतपथी ने राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति को दी जाने वाली प्रोन्नति में आरक्षण प्रावधान की जानकारी दी. सचिव ने बताया कि अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति को क्रमश: 26 प्रतिशत और 10 प्रतिशत का आरक्षण सुनिश्चित किया गया है. बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, स्टीफन मरांडी सहित कार्मिक विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version