फर्स्ट लिप स्कूल में पुल पार्टी

रांची. बरियातू (श्रेया इनकलेव के नजदीक) स्थित फर्स्ट लिप किड्स स्कूल में शनिवार को पुल पार्टी का आयोजन किया गया. प्री नर्सरी, नर्सरी व प्रेप के बच्चों ने इसमें खूब मस्ती की. बच्चों ने पानी से भरे टब में पार्टी ऑल नाइट व ब्लू है पानी-पानी गानों पर मस्ती की. प्रतियोगिता का भी आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 5:04 PM

रांची. बरियातू (श्रेया इनकलेव के नजदीक) स्थित फर्स्ट लिप किड्स स्कूल में शनिवार को पुल पार्टी का आयोजन किया गया. प्री नर्सरी, नर्सरी व प्रेप के बच्चों ने इसमें खूब मस्ती की. बच्चों ने पानी से भरे टब में पार्टी ऑल नाइट व ब्लू है पानी-पानी गानों पर मस्ती की. प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्या चंदा सिंह, शिक्षिका रीतू, चांदनी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version