profilePicture

मेहनत का कोई विकल्प नहीं है : अराधना

डीएवी पंुदाग का वार्षिकोत्सव संपन्नतसवीर सुनील देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची मानव संसाधन विभाग की सचिव अराधना पटनायक ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. जिंदगी में सफलता पाना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी. अराधना पटनायक शनिवार को डीएवी पंुदाग के वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 5:04 PM

डीएवी पंुदाग का वार्षिकोत्सव संपन्नतसवीर सुनील देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची मानव संसाधन विभाग की सचिव अराधना पटनायक ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. जिंदगी में सफलता पाना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी. अराधना पटनायक शनिवार को डीएवी पंुदाग के वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि आजकल आउटडोर एक्टिविटी कम हो गयी है. बच्चे फेसबुक और व्हाट्सएप पर ज्यादा बिजी रहते हैं. व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने से बेहतर है कि दोस्तों से मिलकर उनसे बातें शेयर करें. उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की. इससे पूर्व स्कूल की प्रिंसिपल तनुजा पाणिग्रही ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में स्कूल की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रांची विश्वविद्यालय के प्रोवीसी मो रजीउद्दीन भी उपस्थित थे. स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.वैदिक मंत्रों की धुन पर नृत्य कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इसकी शुरुआत वैदिक मंत्रों की धुन पर नृत्य से हुई. तनुष्का और इशा भारती ने भरतनाट्यम को नयी शैली में प्रस्तुत किया. इसके बाद राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत गीत पर नृत्य की प्रस्तुति हुई, जिसके बोल थे आसमां की छत पे है अपनी दुनिया, बंदे हैं हम उसके. बच्चों ने भोजपुरी, ओडि़शी, भांगड़ा, व राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी. रैंप पर भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. अंग्रेजी व हिंदी में नाटक की भी प्रस्तुति हुई.

Next Article

Exit mobile version