लंबित मामलों को जल्द निबटाने का होगा प्रयास : हिमांशु शेखर

फोटो : अमित दास रांची . नवनियुक्त सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने शनिवार को आयोग कार्यालय परिसर मंे आयोजित कार्यक्रम में सूचना आयुक्त पद की शपथ ली. उन्हें मुख्य सूचना आदित्य स्वरूप ने शपथ दिलायी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि आयोग में सैकड़ों मामले लंबित है. उनका प्रयास होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 5:04 PM

फोटो : अमित दास रांची . नवनियुक्त सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने शनिवार को आयोग कार्यालय परिसर मंे आयोजित कार्यक्रम में सूचना आयुक्त पद की शपथ ली. उन्हें मुख्य सूचना आदित्य स्वरूप ने शपथ दिलायी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि आयोग में सैकड़ों मामले लंबित है. उनका प्रयास होगा कि मामलों का निबटारा जल्द से जल्द हो. इसके लिए वह अवकाश के दिन भी कार्य करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सूचना आयोग में कई आयुक्तों के पद रिक्त हैं. अगर इन पदों को जल्द भरा जाय तो निश्चित रूप से मामलों का निबटारा जल्द होगा. श्री चौधरी ने कहा कि कोई भी व्यवस्था ऐसी नहीं होती है जिसे और बेहतर नहीं किया जा सकता है. कार्यक्रम में महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी सहित आयोग के कई कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version