सेंसर बतायेगा खाना खराब हुआ है या नहीं

लंदन. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेंसर इजाद किया है जो बताता है कि खाना खराब हो गया है या नहीं. इस सेंसर के संदेशों को बेतार संचार के माध्यम से मोबाइल फोन पर पढ़ा जा सकेगा. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि यह सेंसर खाद्य सामग्री से एथेनॉल के उत्सर्जन को माप कर खाने के खराब होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 5:04 PM

लंदन. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेंसर इजाद किया है जो बताता है कि खाना खराब हो गया है या नहीं. इस सेंसर के संदेशों को बेतार संचार के माध्यम से मोबाइल फोन पर पढ़ा जा सकेगा. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि यह सेंसर खाद्य सामग्री से एथेनॉल के उत्सर्जन को माप कर खाने के खराब होने की पहचान करेगा. सेंसर से मिली जानकारी ग्राहक के पास तक पहुंचेगी और इससे संबद्ध डाटा एक सर्वर में सुरक्षित हो जायेगा. शोधार्थियों ने बताया कि इस एथेनॉल संेसर का विकास फिनलैंड के टेक्निकल रिसर्च सेंटर ने किया है. सेंसर की सतह रेडियो तरंगों से पहचान करने वाले टैग का हिस्सा है, इसलिए इसके डाटा को स्मार्टफोन पर भी पढ़ा जा सकता है. यह सेंसर डिब्बाबंद खाने की ताजगी के बारे में भी सूचनाएं देता है.

Next Article

Exit mobile version