आइआइटी-के सेे ऐतिहासिक इमारतों का जायजा लेने का अनुरोध
लखनऊलखनऊ जिला प्रशासन ने पिछले दिनों आये भूकंप का ऐतिहासिक इमारतों पर असर पड़ने की आशंकाओं के मद्देनजर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर (आइआइटी-के) से तकनीकी टीम भेजने को कहा है. लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने शनिवार को यहां बताया कि लोकनिर्माण विभाग की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है कि हाल में […]
लखनऊलखनऊ जिला प्रशासन ने पिछले दिनों आये भूकंप का ऐतिहासिक इमारतों पर असर पड़ने की आशंकाओं के मद्देनजर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर (आइआइटी-के) से तकनीकी टीम भेजने को कहा है. लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने शनिवार को यहां बताया कि लोकनिर्माण विभाग की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है कि हाल में आये भूकंप की वजह से शहर के किसी भी ऐतिहासिक स्मारक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक इमारतों में कुछ दरारें हैं, लेकिन वे भूकंप से पहले से ही मौजूद थीं. बहरहाल, इसके बावजूद आइआइटी कानपुर के निदेशक से आग्रह किया गया है कि वह संस्थान के एक तकनीकी दल को इमारतों का जायजा लेने के लिये भेजें. यदि आइआइटी की टीम इमारतों में भूकंप से दरारें पड़ने की रिपोर्ट देगी, तो उनकी मरम्मत करायी जायेगी. ज्ञात हो कि 26 और 27 अप्रैल को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.