पीसीसी पथ निर्माण की जांच
हैदरनगर. एसडीओ उदयकांत पाठक ने प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक के उपरांत बभंडीह गांव में बीआरजीएफ से निर्माणाधीन दो पीसीसी पथों की जांच की. उन्होंने बताया कि हैदरनगर की जिला परिषद सदस्य प्रेमलता देवी ने दोनों पीसीसी पथ की योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. पहला पथ पुल से मुक्तेश्वर सिंह के घर तक […]
हैदरनगर. एसडीओ उदयकांत पाठक ने प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक के उपरांत बभंडीह गांव में बीआरजीएफ से निर्माणाधीन दो पीसीसी पथों की जांच की. उन्होंने बताया कि हैदरनगर की जिला परिषद सदस्य प्रेमलता देवी ने दोनों पीसीसी पथ की योजनाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. पहला पथ पुल से मुक्तेश्वर सिंह के घर तक जिसकी लंबाई 200 फीट व प्राक्किलत राशि 1 लाख 99 हजार 600 रुपये है. दूसरा पथ कलीमुद्दीन के घर से बिगन सिंह के घर तक पीसीसी पथ निर्माण योजना की भी प्राक्किलत राशि 1 लाख 99 हजार 600 रुपये है. एसडीओ ने पथ निर्माण की गुणवक्ता की भी जांच की. उन्होंने ग्रामीणों से लाभुक समिति के गठन व लाभुक समिति के अध्यक्ष सचिव के संबंध में भी जानकारी ली. एसडीओ ने बताया कि विजिलेंस से भी इस योजना की जांच करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. सभी बिंदुओं पर गहन जांच के बाद रिपोर्ट भेजी जायेगी.