शोपियां में पुलिस पर आतंकी हमला
ग्रेनेड से किये गये हमले में 14 लोग घायलएजेंसियां, श्रीनगरजम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकियों ने पुलिस दस्ते पर ग्रेनेड से हमला किया. इसमें कम से कम 14 नागरिक घायल हो गये. घायलों में दो नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं. घटना श्रीनगर से 52 किमी दूर शोपियां कस्बे में एक बाजार में हुई. […]
ग्रेनेड से किये गये हमले में 14 लोग घायलएजेंसियां, श्रीनगरजम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकियों ने पुलिस दस्ते पर ग्रेनेड से हमला किया. इसमें कम से कम 14 नागरिक घायल हो गये. घायलों में दो नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं. घटना श्रीनगर से 52 किमी दूर शोपियां कस्बे में एक बाजार में हुई. आतंकियों ने पुलिस दस्ते को निशाना बना कर यह ग्रेनेड फेंका था. हालांकि, ग्रेनेड लक्ष्य पर नहीं लगा और एक भीड़-भाड़वाली जगह पर फटा. इसमें 14 आम नागरिक घायल हो गये. घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.आतंकियों के ठिकाने का पता चला इस बीच, सुरक्षा बलों ने राजौरी जिले में आतंकियों के ठिकाने का पता लगाया है. यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने शुक्रवार शाम ज्वाइंट ऑपरेशन चालाया था. आतंकियों के ठिकाने से एक एके-47 राइफल, 212 एके राइफल की गोलियां, आठ मैगजीन, एक जीपीएस, तीन दूरबीन, चार रेडियो आदि बरामद किये गये थे.