जुड़वा बच्चियों के पिता अलग-अलग
त्र2013 में हुआ था बच्चियों का जन्मत्र28 डॉलर प्रति सप्ताह देगा एक पितात्रदो लोगों से संबंध बनाये थे महिला नेएजेंसियां, न्यू जर्सीअमेरिका के न्यू जर्सी में एक ऐसा रोचक मामला सामने आया है, जिसमें जुड़वा बच्चियों का पिता अलग-अलग व्यक्ति है. कोर्ट में दायर इस मामले में सही फैसला सुनाने के लिए जज ने सबसे […]
त्र2013 में हुआ था बच्चियों का जन्मत्र28 डॉलर प्रति सप्ताह देगा एक पितात्रदो लोगों से संबंध बनाये थे महिला नेएजेंसियां, न्यू जर्सीअमेरिका के न्यू जर्सी में एक ऐसा रोचक मामला सामने आया है, जिसमें जुड़वा बच्चियों का पिता अलग-अलग व्यक्ति है. कोर्ट में दायर इस मामले में सही फैसला सुनाने के लिए जज ने सबसे पहले बच्चियों का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया. डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट में सिर्फ एक बच्ची का डीएनए ही उस व्यक्ति के डीएनए से मिला, जिसका नाम केस में था.इससे यह साफ हो गया कि जिन दो बच्चियों का जन्म हुआ है, उनमें से एक ही उसकी बेटी है. दूसरी बच्ची का पिता कोई और है. यह एक दुर्लभ मामला है. पैसेयक काउंटी सुपीरियर कोर्ट के जज सोहेल मोहम्मद ने इस मामले का फैसला सुनाते हुए इसके जैसे ही दो अन्य मामलों का हवाला दिया. अलग-अलग देशों के वे मामले भी इसके जैसे ही थे.अगर इस मामले को वैज्ञानिक तरीके से समझा जाये, तो ऐसा तभी हो सकता है, जब कोई महिला एक मासिक धर्म के दौरान दो अलग-अलग व्यक्तियों से संबंध बनाती है. ऐसे में उसके दो एग्स दोनों व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग फर्टिलाइज हो जाते हैं.इन बच्चियों का जन्म जनवरी, 2013 में हुआ था. यह मामला तब सामने आया, जब पैसेयक काउंटी सुपीरियर कोर्ट में इन बच्चियों की मां ने इनके भरण-पोषण के लिए पैसों की मांग की. महिला ये पैसे उसी व्यक्ति से लेना चाहती थी, जिसे वह इन बच्चियों का पिता समझती थी, लेकिन डीएनए टेस्ट से साफ हो गया कि वह व्यक्ति एक ही बच्ची का पिता है.कोर्ट में गवाही में महिला ने स्वीकार भी किया था कि एक सप्ताह के अंतराल में उसने दो अलग-अलग लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाये थे. जज ने एक बच्ची के पिता को हर सप्ताह 28 डॉलर देने का आदेश दिया.