ब्रह्मोस का सफल परीक्षण
नयी दिल्ली. भारत ने शुक्र वार को ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के आधुनिक संस्करण का कार निकोबार द्वीप समूह से सफल परीक्षण किया और सटीकता से प्रहार करने की प्रक्षेपास्त्र की क्षमता को फिर से प्रमाणित किया. यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ब्रह्मोस ब्लॉक-3 संस्करण के जमीन से जमीन पर प्रहार करनेवाले स्वरूप का दोपहर […]
नयी दिल्ली. भारत ने शुक्र वार को ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के आधुनिक संस्करण का कार निकोबार द्वीप समूह से सफल परीक्षण किया और सटीकता से प्रहार करने की प्रक्षेपास्त्र की क्षमता को फिर से प्रमाणित किया. यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ब्रह्मोस ब्लॉक-3 संस्करण के जमीन से जमीन पर प्रहार करनेवाले स्वरूप का दोपहर 1:10 बजे 290 किलोमीटर की इसकी पूरी क्षमता के लिए एक मोबाइल ऑटोनोमस लांचर (एमएएल) से परीक्षण प्रक्षेपण किया गया.’ इससे पहले नौ अप्रैल को मिसाइल लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही थी. लेकिन, अपने 47वें परीक्षण में मिसाइल ने जमीन पर निर्धारित लक्ष्य पर अपेक्षित शुद्धता के साथ निशाना साधा. ब्रह्मोस को भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित किया है.