लोकनीति के लिए संजय मेहता का चयन

रांची. राज्य के हजारीबाग जिले के बरही निवासी संजय मेहता का चयन सेंटर फॉर स्टडीज ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाले ”लोकनीति” कार्यक्र म के लिए किया गया है. इस कार्यक्र म के लिए पूरे भारत से सिर्फ 20 लोगों का चयन किया गया है. संजय बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडि़शा से एकमात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

रांची. राज्य के हजारीबाग जिले के बरही निवासी संजय मेहता का चयन सेंटर फॉर स्टडीज ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाले ”लोकनीति” कार्यक्र म के लिए किया गया है. इस कार्यक्र म के लिए पूरे भारत से सिर्फ 20 लोगों का चयन किया गया है. संजय बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडि़शा से एकमात्र चयनित छात्र हैं. ”लोकनीति” एक वर्कशॉप है जो सीएसडीएस के द्वारा प्रत्येक वर्ष राजनीतिक एवं सामाजिक विषयों पर विश्लेषण के लिए आयोजित की जाती है. इसका विषय ”एनालाइजिंग क्वान्टेटिव डाटा ऑन इंडियन पॉलिटिक्स” है। यह 6 जुलाई से 17 जुलाई 2015 को बंेगलुरु के जैन यूनिविर्सटी में आयोजित की जायेगी. ज्ञात हो कि प्रसिद्ध राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव सीएसडीएस के सीनियर फेलो रह चुके हैं. सीएसडीएस से रजनी कोठारी, कैथरीन हेनसन, अनु आगा आदि कई नामचीन हस्तियां जुड़ी हैं.

Next Article

Exit mobile version