पहाड़ी मंदिर पर विश्व का सबसे ऊंचा झंडा फहरेगा

स्वतंत्रता दिवस पर 600 फीट ऊंचा झंडा लगेगाएलएंडटी व नवीन जिंदल फ्लैग फाउंडेशन से चल रही है बातचीतविश्व का रिकार्ड 571 फीट का हैमुख्य संवाददातारांची. पहाड़ी मंदिर पर इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को विश्व का सबसे ऊंचा झंडा फहराया जायेगा. जानकारी के मुताबिक पहाड़ी मंदिर पर लगभग 600 फीट ऊंचा झंडा फहराया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

स्वतंत्रता दिवस पर 600 फीट ऊंचा झंडा लगेगाएलएंडटी व नवीन जिंदल फ्लैग फाउंडेशन से चल रही है बातचीतविश्व का रिकार्ड 571 फीट का हैमुख्य संवाददातारांची. पहाड़ी मंदिर पर इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को विश्व का सबसे ऊंचा झंडा फहराया जायेगा. जानकारी के मुताबिक पहाड़ी मंदिर पर लगभग 600 फीट ऊंचा झंडा फहराया जायेगा. अब तक विश्व का सबसे ऊंचा झंडा जेद्दा में 571 फीट का फहराया गया है. देश में फांसी टुंगरी में 170 फीट का झंडा फहराया गया है. इसके लिए एलएंडटी के इंजीनियरों से बात चल रही है. साथ ही नवीन जिंदल के फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया से भी बात की जा रही है. पहाड़ी मंदिर में 1947 से लगातार झंडा फहराया जा रहा है. पहाड़ी मंदिर की ऊंचाई 80 मीटर है. 100 मीटर और ऊंचा करना है. तब झंडे की लंबाई 180 मीटर हो जायेगी. जबकि झंडे की सबसे अधिक 170 मीटर वर्ल्ड रिकार्ड है. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि पहाड़ी मंदिर टेक्निकल कमेटी के सदस्य भी इस कार्य को सफल बनाने में लगे हुए हैं. मालूम हो कि पहाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से चल रहा है. मंदिर को आकर्षक बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version