वकीलों को लाइसेंस बांटे गये
रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से शनिवार को लाइसेंस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, कोल्हान क्षेत्र के को-चेयरमैन प्रकाश कुमार झा, सदस्य परमेश्वर मंडल ने नये इनरॉल वकीलों के बीच लाइसेंस का वितरण किया. श्री शुक्ल ने कहा कि समाज में वकीलों को […]
रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से शनिवार को लाइसेंस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, कोल्हान क्षेत्र के को-चेयरमैन प्रकाश कुमार झा, सदस्य परमेश्वर मंडल ने नये इनरॉल वकीलों के बीच लाइसेंस का वितरण किया. श्री शुक्ल ने कहा कि समाज में वकीलों को सम्मान के साथ देखा जाता है. उन पर लोगों को भरोसा रहता है. न्याय पाने के लिए लोग वकीलों को गोपनीय बातें बताते हैं. वकीलों को यह ध्यान रखना चाहिए कि लोगों का भरोसा उन पर बरकरार रहे. प्रकाश कुमार झा ने कहा कि वकालत के पेशे में समर्पण, ईमानदारी और अनुशासन का समावेश जरूरी है. कार्यक्रम का संचालन काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय ने किया.