मेडिकल के 288, वेटरिनरी की 34 और कृषि की 42 सीटों के लिए होगी प्रवेश परीक्षा
वेटरिनरी साइंस के 34 और एग्रीकल्चर की 42 सीटों के लिए भी होगी परीक्षा14 मई को विभिन्न केंद्रों पर होगी परीक्षावरीय संवाददाता, रांची पिछले वर्ष की तर्ज पर मेडिकल, कृषि, वानिकी और वेटरिनरी साइंस में सत्र 2015-16 में नामांकन लिया जायेगा. पिछले वर्ष मेडिकल, कृषि और वानिकी कॉलेजों में हुए दाखिले के आधार पर झारखंड […]
वेटरिनरी साइंस के 34 और एग्रीकल्चर की 42 सीटों के लिए भी होगी परीक्षा14 मई को विभिन्न केंद्रों पर होगी परीक्षावरीय संवाददाता, रांची पिछले वर्ष की तर्ज पर मेडिकल, कृषि, वानिकी और वेटरिनरी साइंस में सत्र 2015-16 में नामांकन लिया जायेगा. पिछले वर्ष मेडिकल, कृषि और वानिकी कॉलेजों में हुए दाखिले के आधार पर झारखंड कंबाइंड को खाली सीटों का ब्योरा भेजा गया है. यह विवरणी नवंबर 2014 में ही झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक को सूचना दी गयी थी. जानकारी के अनुसार मेडिकल की 288 सीट, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि के 42 सीटों और वानिकी संकाय के 22 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा लेने का अनुरोध पर्षद कार्यालय से किया गया था. वेटरिनरी काउंसिल ऑफ इंडिया की अनुमति मिलने के बाद नौ अप्रैल को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशुपालन संकाय की 34 सीटों को भी झारखंड कंबाइंड की परीक्षा में सम्मिलित किया गया है. झारखंड कंबाइंड की परीक्षा 14 मई को रांची, धनबाद, बोकारो, दुमका, जमशेदपुर, हजारीबाग, पलामू और अन्य शहरों में होगी. राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों में से राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में 122, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जमशेदपुर) और पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की 83-83 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 143, अनुसूचित जनजाति के लिए 76, अनुसूचित जाति के लिए 28, पिछड़ा वर्ग-1 के लिए 24 और पिछड़ा वर्ग-2 के 17 सीटें वर्गवार तय की गयी हैं.