प्रदर्शनी से बच्चों की प्रतिभा सामने आती है : जीतू चरण राम

– डीएवी नीरजा सहाय में विज्ञान प्रदर्शनीरांची. कांके विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से विद्यार्थियों की प्रतिभा उजागर होती है. डीएवी नीरजा सहाय में शनिवार को एकदिवसीय विज्ञान, कला सह शिल्प प्रदर्शनी के उदघाटन के बाद उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों पर अपने विचार नहीं थोपे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

– डीएवी नीरजा सहाय में विज्ञान प्रदर्शनीरांची. कांके विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से विद्यार्थियों की प्रतिभा उजागर होती है. डीएवी नीरजा सहाय में शनिवार को एकदिवसीय विज्ञान, कला सह शिल्प प्रदर्शनी के उदघाटन के बाद उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों पर अपने विचार नहीं थोपे. सभी बच्चों में अलग-अलग प्रतिभा होती है. उन्हें निखारने की जरूरत है. प्रदर्शनी में कक्षा एलकेजी से 12वीं तक के बच्चों ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, शिल्प व साहित्य विषय में प्रोजेक्ट व मॉडल प्रस्तुत किया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बिना पेट्रोल से चलने वाला डायनेमिक बाइक, फ्री एनर्जी, जल संरक्षण उपकरण, आपदा प्रबंधन उपकरण, निर्मल भारत अभियान, इंडोर फार्मिंग, सोलर थर्मल पावर स्टेशन, कृत्रिम सेटेलाइट सिस्टम, जल संरक्षण, सांस लेने वाली मशीन, सेंसेक्स, मेक इन इंडिया, स्मार्ट सिटी, रूलर डेवलपमेंट मॉडल सिटी, चिल्ड्रेन पार्क, क्लीन इंडिया मिशन, एसिड रेन फॉल पर मॉडल प्रस्तुत किया. आर्ट एंड क्रॉफ्ट में प्लास्टिक की बोतलों से बना हुआ झूमर, पास्ता, मैक्रोनी, चिप्स, राजमा, दाल के माध्यम से आकर्षक आभूषणों का मॉडल प्रस्तुत किया. पेपर फोल्ड पेंटिंग, फोटो फ्रेम विथ स्पून, पेंटिंग विथ ओला पेपर, मार्बल कप, पेन स्टैंड का मॉडल बनाया. भाषा साहित्य में प्राचीन ग्रंथों में वर्णित विषयों के सार तत्व को प्रोजेक्ट द्वारा दर्शाया. इस अवसर पर प्राचार्य एस सैनी, पूर्व डीएवी रांची जोन के निदेशक एलआर सैनी, वीके सिंह, एसके सिन्हा व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version